Phone

Device To Dream

Budli Device To Dream Programme
nbtgiftaclassroom
NBT GIFT A CLASSROOM
जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में बराबरी का अवसर देने के लिए नवभारत टाइम्स लाया है GIFT A CLASSROOM प्रोग्राम। इस अभियान में Budli.in और CRY (Child Rights and You) भी हमारे साथ हैं। हमारा मकसद है कि कोविड काल की तमाम दिक्कतों के बीच भी सभी बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
टाइम्स ग्रुप का नवभारत टाइम्स देश के प्रतिष्ठित अखबारों में से एक है। एनबीटी का मिशन है कि दुनिया को और बेहतर बनाना है और इसके लिए एनबीटी समाज और लोगों के हित के मुद्दों को लगातार उठाता रहा है। एनबीटी के लाखों पाठक भी इस मिशन में साथ रहते हैं। इससे अपने आस-पास अच्छे बदलाव तो आते ही हैं, बेहतर जिंदगी जीने में भी मदद मिलती है।
CRY भारत का सबसे भरोसेमंद एनजीओ है। CRY पिछले 4 दशकों से जरूरतमंद बच्चों के बचपन को खुशहाल बनाने की कोशिशों में लगा है। कोरोना की वजह से जब स्कूल  बंद हो चुके हैं, ऐसे में CRY इन कोशिशों में लगा है कि बच्चों को अपनी पढ़ाई ना छोड़नी पड़े।
एनबीटी का GIFT A CLASSROOM प्रोग्राम, CRY & Budli के साथ शुरू की जा रही एक पहल है जिससे जरूरतमंद बच्चों की जिंदगी में अच्छे बदलाव लाने की कोशिश की जाएगी। आपके द्वारा दिए गये स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप (ठीक हालत में या खराब) को हमारी टीम चेक करके इन बच्चों तक पहुँचाएगी। अगर आप भी इस अभियान में शामिल होना चाहते हैं तो कृपया आप अपनी और अपने डिवाइस की जानकारी नीचे दिए गये फॉर्म को भर कर हम तक पहुंचाए। हमारी टीम आपकी बताई हुई जगह पर आकर डिवाइस कलेक्ट करेगी। हमारी तरफ से होम कलेक्शन की सुविधा फ्री दी जाएगी।

Non 4G Smartphone not accepted for donation. Only 4G Smartphone, Tablet or Laptop in working or defective condition.
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!
Looks good!